Sunday , 9 March 2025

पंजाब में रोजगार की बयार: CM भगवंत मान ने 704 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, 1 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य

 

चंडीगढ़,05 मार्च | पंजाब सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलते हुए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित एक समारोह में 704 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें सेहत विभाग, कॉरपोरेशन और हायर एजुकेशन विभाग के युवा शामिल हैं।

 

इस मौके पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और हरजोत बैंस भी मौजूद रहे। सीएम मान ने इस अवसर पर कहा कि अब तक उनकी सरकार 51,000 से अधिक सरकारी नौकरियां दे चुकी है, और जल्द ही 1 लाख नौकरियों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

 

CM मान का बड़ा ऐलान – रोजगार से दूर होगा नशा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को नौकरी देकर नशे की लत से दूर रखने के लिए काम कर रही है। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर युवाओं को समय पर रोजगार मिलता, तो पंजाब की ये हालत न होती। उन्होंने कहा कि जो लोग काम में व्यस्त होते हैं, वे गलत राह पर नहीं जाते।

 

“हमारी सरकार नौकरियां दे रही है, ताकि युवाओं को रोजगार मिले और वे अपने सपनों को साकार कर सकें। पिछली सरकारों ने युवाओं की बेरोजगारी को नजरअंदाज किया, लेकिन हम उन्हें आत्मनिर्भर बना रहे हैं।”

 

मेरे घर में भी एक डॉक्टर’ – CM मान

कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवंत मान ने मजाकिया लहजे में कहा कि “मेरा डॉक्टरों से खास रिश्ता है, क्योंकि मेरे कई मंत्री और विधायक डॉक्टर हैं, और एक डॉक्टर मेरे घर में भी है।” बता दें कि उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर एक चिकित्सक हैं।

 

विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम मान ने कहा कि विपक्ष उनकी सरकार की लगातार आलोचना कर रहा है, लेकिन वे काम करके दिखाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि “अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखबीर बादल ने पहले ही नौकरियां दी होतीं, तो शायद आज मैं सीएम न होता।”

 

> “विपक्ष के पास काम की कोई योजना नहीं थी। उन्होंने सिर्फ अपने रिश्तेदारों को सरकारी पद दिए, जबकि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए पूरी तरह समर्पित है।”

 

 

जल्द आएंगी और सरकारी नौकरियां

सीएम मान ने बताया कि राज्य सरकार के पास और भी कई नौकरियां उपलब्ध हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने पुलिस भर्ती को लेकर भी आश्वासन दिया कि आगे और भर्तियां की जाएंगी, जिससे युवाओं को बेहतर अवसर मिल सकें।

 

उन्होंने कहा कि पंजाब को एक बार फिर ‘सरदार भगत सिंह का पंजाब’ बनाने के लिए सरकार पूरी मेहनत कर रही है। इसके लिए युवाओं को रोजगार के साथ-साथ खेलों की ओर भी आकर्षित किया जाएगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *