चंडीगढ़,04 मार्च : पंजाब सरकार द्वारा रजिस्ट्रियों से संबंधित आदेशों का पालन न करने पर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के तहत 14 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें मोगा, फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब के तहसीलदार शामिल हैं।
इस दौरान, पंजाब सरकार ने आदेश जारी करते हुए नोटिफिकेशन में लिखा कि यह आदेश पंजाब सिविल सर्विस (दंड और अपील) के नियमों के तहत जारी किया गया है। साथ ही, यह भी कहा गया है कि निलंबन के दौरान ये तहसीलदार चंडीगढ़ स्थित पंजाब सिविल सचिवालय कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे।