Saturday , 5 April 2025

राजकुमार सैनी पिछड़ों को बहकाने का काम कर रहे है : मदन चौहान

भाजपा के ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष मदन चौहान गोहाना पहुंचे। गोहाना पहुँच कर उन्होंने प्रधानमंत्री विकास कौशल विकास योजना के तहत चल रहे शाईनिंग स्टार नर्सिंग संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत की और अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा,कि भाजपा द्वारा भरपूर रोजगार दिए जा रहे है। इसके लिए कोई शॉट कट नही है। उन्होंने कहा कि  लग्न और मेहन्त से तैयारी करने पर निश्चित रूप से रोजगार मिलेगा। प्रदेश में हो रही भर्तियों के बारे में उन्होंने बोला, कि इतनी पारदर्शिता इससे पहले किसी भी सरकार द्वारा नही बरती गई। अब तो पिछड़े वर्ग के लिए निजी कम्पनियों में भी दस प्रतिशत रोजगार आरक्षित किया गया है।
 पत्रकारों से बात करते हुए मदन चौहान ने कहा,कि राजकुमार सैनी पिछड़ों को बहकाने का काम कर रहे है। अगर वो अलग पार्टी बनाते है, तो उनका वही हाल होगा जो पूर्व में बंसी लाल और भजन लाल का हुआ। मदन चौहान ने कहा, कि राजकुमार सैनी जन भावनाएं भड़का कर जनता को अपने पक्ष में करने की राजनीति करते है। समय आने पर पार्टी हाईकमान उनके खिलाफ कार्यवही करेगी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *