चंडीगढ़, 4 मार्च: हरियाणा सरकार द्वारा जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन पोर्टल को जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। अब तक इस पोर्टल के माध्यम से 10,000 से अधिक सुझाव प्राप्त हो चुके हैं, जो प्रदेश की नीतियों और विकास योजनाओं को और प्रभावी बनाने में सहायक होंगे।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, राज्य सरकार के मंत्री, विधायकगण, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
जनता की भागीदारी से नीतियों में सुधार
सरकार का कहना है कि इन सुझावों का विश्लेषण कर उन्हें प्रदेश की योजनाओं और नीतियों में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार जनता की राय को प्राथमिकता देती है, ताकि योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।”
किस क्षेत्र से मिले सबसे अधिक सुझाव?
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बुनियादी ढांचे और महिला सशक्तिकरण से जुड़े सुझाव सबसे अधिक आए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से जनता और सरकार के बीच संवाद मजबूत होगा और नीतियों को ज़मीनी हकीकत के अनुरूप तैयार किया जा सकेगा।
सरकार का यह कदम डिजिटल युग में नागरिक भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।