चंडीगढ़,04 मार्च: पंजाब में तहसीलदारों की हड़ताल के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई के विरोध में तहसीलदारों ने शुक्रवार तक सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ा संदेश देते हुए कहा, “छुट्टी मुबारक, लेकिन अब लोग तय करेंगे कि दोबारा कहां जॉइन करना होगा।”
सीएम भगवंत मान का तीखा हमला
सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया के जरिए तहसीलदारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के समर्थन में हड़ताल पर जाना गलत है। उन्होंने लिखा, “हमारी सरकार रिश्वतखोरी के खिलाफ है और हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। आम जनता को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए अन्य अधिकारियों को कामकाज की जिम्मेदारी दी जा रही है।”
तहसीलदारों की हड़ताल से सरकारी कामकाज प्रभावित
तहसीलदारों की हड़ताल के कारण प्रदेशभर में जमीन रजिस्ट्रेशन, नामांतरण, सरकारी दस्तावेजों की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। हालांकि, सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है ताकि आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।