पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई। सोमवार को पंचकूला के रेड बिशप होटल में बजट को लेकर बुलाई गई बैठक के दौरान एक युवक बाइक लेकर मुख्यमंत्री की कार तक पहुंच गया। हालांकि, उस समय नायब सिंह सैनी होटल के अंदर जा चुके थे, लेकिन युवक को देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
युवक ने पुलिस को दी धमकी
पुलिस ने तुरंत युवक को रोकने की कोशिश की और उसकी बाइक की चाबी निकालने का प्रयास किया। इस पर युवक भड़क उठा और पुलिस अधिकारियों को हाथ तोड़ने की धमकी दे दी। इतना ही नहीं, युवक ने यह भी कहा कि वह पुलिसकर्मियों की शिकायत डेरामुखी से करेगा।
बाइक छोड़कर पैदल निकल गया युवक
जब पुलिस ने बाइक की चाबी निकाल ली, तो युवक अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर पैदल ही निकल गया। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह लगातार बहस करता रहा। आखिरकार, कुछ दूरी पर दो पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और हिरासत में ले लिया।