Monday , 10 March 2025

मोहाली में फर्जी IAS गिरफ्तार: नौकरी के नाम पर करता था ठगी, कार पर लिखवा रखा था ‘भारत सरकार’

मोहाली,03 मार्च। मोहाली पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को ठग रहा था। आरोपी राजस्थान निवासी पवन कुमार है, जो खुद को बड़ा अफसर बताकर नौकरी दिलाने का झांसा देता था। उसके पास से नकली आईडी कार्ड और सरकारी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

होटल में ठहरने के दौरान खुली पोल

जानकारी के मुताबिक, पवन कुमार बाहरी राज्यों से लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने मोहाली लाता था और उन्हें महंगे होटलों में ठहराता था। यहां वह अपने प्रभावशाली संपर्कों का दावा करता, जिससे लोग उस पर यकीन कर लेते थे। लेकिन इस बार, उसकी चालाकी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी।

 

घटना के अनुसार, जिस होटल में वह ठहरा था, वहां उसने कुछ लोगों को नौकरी का झांसा देकर बुलाया था। लेकिन किसी बात को लेकर उसके और पीड़ितों के बीच बहसबाजी हो गई। होटल स्टाफ को उस पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

 

कार और दस्तावेज भी निकले फर्जी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दिव्यांग है और उसे चलने-फिरने में दिक्कत होती है। वह हिंदी भाषा में बात करता था और खुद को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बताता था। इतना ही नहीं, वह एक कार का इस्तेमाल करता था, जिस पर ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ था। जांच में पता चला कि वह कार किसी और की थी और उस पर फर्जी तरीके से सरकारी प्लेट लगाई गई थी।

 

नकली आईडी कार्ड और सरकारी दस्तावेज बरामद

पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से नकली आईडी कार्ड और कई सरकारी विभागों के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने अब तक कई लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने ठगा है।

 

पुलिस करेगी बड़ा खुलासा

फिलहाल, पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर जल्द ही अन्य ठगी के मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी जा सकती है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *