पंचकूला,03 मार्च: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में पूर्व-बजट चर्चा को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। यह बैठक राज्य के आगामी बजट को लेकर विभिन्न नीतियों और योजनाओं पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
मुख्यमंत्री के आगमन के बाद कुछ ही देर में बैठक की आधिकारिक शुरुआत होगी। इसमें राज्य के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, बजटीय प्रावधानों और वित्तीय जरूरतों पर चर्चा की जाएगी।