पीपली के एक कम्पनी मालिक ने अन्य दूसरी कम्पनी मालिक पर उसकी कम्पनी के नाम से डुप्लीकेट सामान बाना कर मार्किट में बेचने का आरोप लगाया है। पीड़ित मालिक का आरोप है, कि उसने इस बारे में पुलिस को भी शिकायत की थी,लेकिन पुलिस की और से अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
वहीँ जब इस बारे में पुलिस अधिकारी से पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपनी तरफ से छानबीन की है। पुलिस न उस कम्पनी में जा कर जाँच की है,जिसके खिलाफ डुप्लीकेट सामान बनाने की शिकायत आई थी , लेकिन पुलिस का कहना है,कि वहां ऐसा कुछ नहीं मिला जो ये साबित करे की कम्पनी किसी और कम्पनी के नाम से सामान बना मार्किट में बेच रही है, लेकिन पुलिस अधिकारी ने इस बात की पत्रकारों के सामने पुष्टि की है उन्हें उक्त कंपनी से शिकायतकर्ता की कंपनी एग्री बेस्ट के नाम के कुछ पुराने पीपे और रैपर मिले है। वहीँ जब पुलिस अधिकारी से FIR दर्ज करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने FIR दर्ज किए जाने से इंकार कर दिया और कहा उन्हें ऐसा कुछ नहीं मिला जिसके तहत FIR दर्ज की जाए।