अम्बाला कैंट में जल्दी ही कैंसर केयर टर्शरी सैंटर बनने जा रहा है जिसका पूरा प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इसी पर चर्चा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कैंट के सिविल अस्पताल में अलग अलग विभागों के अधिकारियों व इंजीनीयरों की मीटिंग ली और उन्हें निर्माण से जुड़ी हिदायतें दीं। यहां बनने वाले हाइटैक कैंसर केयर ट्रशरी सैंटर की ड्रांइग अनिल विज ने खुद देखी और उस पर संतोष जाहिर करते हुए दावा किया कि अत्याधुनिक मैडिकल सुविधाओं से लैस टर्शरी सैंटर का काम अगले तीन महीनों में शुरू कर दिया जाएगा। काम को सही तरीके से और जल्दी पूरा करने की हिदायतें अधिकारियों को दी गई हैं। विज ने कहा कि नए बन रहे सिविल अस्पताल में जो छोटे मोटे काम अधूरे रह गए हैं उन्हें भी अधिकारी तुरंत पूरा कर लें।
दिल्ली में हुए गणतंत्र दिवस समारोह में में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल को छठी पंक्ति में बिठाए जाने के बाद कांग्रेस की ओर से उठे विरोध के स्वरों पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि प्रोटोकाल और सुरक्षा के हिसाब से राहुल गांधी का जो स्थान बनता था ,उन्हें वही स्थान दिया गया था। इस चीज के लिए लडऩा क्यों । कांग्रेस और राहुल गांधी को तो इस बात का फख्र होना चाहिए कि वह गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए। पहली पंक्ति में बैठने को लेकर विवाद क्यों किया जा रहा है। ऐसी सामंती सोच से कांग्रेस को बाहर निकलना चाहिए।