Saturday , 5 April 2025

पंचकूला आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन चुनाव निर्विरोध संपन्न

पंचकूला,28 फरवरी : आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल, चंडीगढ़ बेंच के बार एसोसिएशन के चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के निर्देशानुसार यह चुनाव रिटेनिंग ऑफिसर एन.सी. नहाटा (रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज) और ए.आर.ओ. के.के. भेनीवाला की अध्यक्षता में कराए गए। चुनावों की खास बात यह रही कि सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।

 

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन

इस चुनाव में अभिमन्यु शर्मा को बार एसोसिएशन का नया प्रधान चुना गया। उनके साथ सविता चौधरी उपाध्यक्ष, विजय कुमार चौधरी सचिव और सनल कुमार कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए। इसके अलावा, अनमोल वर्मा, विष्णुदत्त शर्मा और राजकपूर मलिक को कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में नामांकित किया गया।

 

प्राथमिकताओं में जजों की नियुक्ति और केस निपटान

पत्रकारों से बातचीत के दौरान नवनिर्वाचित प्रधान अभिमन्यु शर्मा ने कहा कि बार एसोसिएशन का यह चुनाव निर्विरोध होना आपसी सहयोग और सौहार्द्र का प्रतीक है। उन्होंने ट्रिब्यूनल में जजों की कमी को लेकर चिंता जताई और बताया कि यहां तीन जजों की आवश्यकता है, लेकिन फिलहाल केवल एक ही जज कार्यरत हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द खाली पड़े जजों के पदों को भरा जाए ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जा सके।

 

उन्होंने यह भी बताया कि ट्रिब्यूनल में लंबित केसों में अधिकांश मामले एयरफोर्स और आर्मी से संबंधित हैं, जिनमें विधवाओं और पुरानी पेंशन से जुड़े विवाद प्रमुख हैं। अभिमन्यु शर्मा ने आश्वासन दिया कि बार एसोसिएशन इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर उठाएगी और न्याय की प्रक्रिया को तेज करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

 

वकीलों की समस्याओं का समाधान होगा प्राथमिकता

अभिमन्यु शर्मा ने कहा कि ट्रिब्यूनल में कार्यरत वकीलों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिन्हें बार एसोसिएशन के सहयोग से हल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए वकीलों के लिए बीमा योजनाओं को लागू करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए भी एसोसिएशन सक्रिय रूप से काम करेगी।

 

बार एसोसिएशन की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य न केवल वकीलों के हितों की रक्षा करना है, बल्कि ट्रिब्यूनल की कार्यप्रणाली को भी सुचारू रूप से संचालित करवाना है। इसके लिए बार और बेंच के बीच समन्वय बढ़ाया जाएगा ताकि कानूनी प्रक्रियाओं को सरल और तेज बनाया जा सके।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *