चण्डीगढ़, 27 फरवरी: हरियाणा खनन विभाग के महानिदेशक केएम. पांडुरंग के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध खनन की रोकथाम के लिए एक बड़े चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य अवैध खनन की गतिविधियों को रोकना और खनिज वाहनों की सही मॉनिटरिंग सुनिश्चित करना है। विशेष ध्यान यह भी रखा जा रहा है कि कोई भी खनिज वाहन बिना ई-वे बिल के प्रदेश की सड़कों से न गुजरे।
अवैध खनन पर कड़ी निगरानी
विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि खनन विभाग की टीम फरीदाबाद जिले सहित पूरे प्रदेश में दिन-रात अवैध खनन की रोकथाम के लिए सक्रिय है। इन टीमों का मुख्य उद्देश्य खनिज वाहनों की निगरानी करना है, ताकि नियमों का उल्लंघन न हो। अगर कोई वाहन बिना आवश्यक दस्तावेज़ या ई-वे बिल के पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फरीदाबाद में बड़ी कार्रवाई
आज सुबह, फरीदाबाद जिले में टीम ने केली पुल के पास खनिज वाहनों की जांच की, जहां एक डंपर बिना ई-वे बिल के पाया गया। चालक के पास अन्य कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था। इसके बाद, विभाग ने उस खनिज वाहन को पुलिस की मौजूदगी में सीज कर दिया और आगामी कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की गई कि नियमों का पालन किया जाए और अवैध खनन पर काबू पाया जा सके।
निरंतर चेकिंग और कार्रवाई
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद जिले में निरंतर अवैध खनन की जांच की जा रही है। विशेष रूप से राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर, साथ ही अन्य प्रमुख कनेक्टिविटी मार्गों पर भी खनिज वाहनों की जांच की जा रही है। विभाग की टीम सुनिश्चित कर रही है कि खनिज वाहन बिना उचित दस्तावेज़ के किसी भी रास्ते से न गुजरें।