पटियाला ,27 फरवरी 2025 : पंजाब सरकार के निर्देशों पर नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। लुधियाना के बाद अब पटियाला में भी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जहां ड्रग्स तस्करी के आरोप में दो बहनों के घर पर बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई पटियाला के रूड़ी कुट मोहल्ले में की गई, जहां पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त इन महिलाओं के घर को ध्वस्त कर दिया।
घर का निर्माण ड्रग्स के पैसे से
पुलिस ने बताया कि यह घर ड्रग्स के पैसों से बनाया गया था। रिंकी और पिंकी नामक दो बहनें इस घर की मालिक थीं, और ये दोनों महिलाएं लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त थीं। 2016 में इन दोनों के खिलाफ ड्रग्स तस्करी का पहला मामला दर्ज किया गया था, और अब तक उनके खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) एक्ट के तहत 10 मामले दर्ज हो चुके हैं।
तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान पूरे मोहल्ले को घेर लिया था ताकि तस्करी के किसी अन्य पहलू को प्रभावी ढंग से नष्ट किया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके से नशे के कारोबार की कई शिकायतें आ रही थीं, और आरोपी महिलाएं कई बार गिरफ्तार भी हो चुकी हैं।
पुलिस की भूमिका
पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने इस कार्यवाही की निगरानी की। फिलहाल, पुलिस को एक ही घर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश मिले हैं, हालांकि भविष्य में अन्य ऐसे घरों और संपत्तियों पर भी कार्रवाई की योजना बनाई जा सकती है।