घटना के अनुसार, दो आवारा सांड लड़ते-लड़ते बरनाला रोड स्थित गर्ग जनरल स्टोर में घुस गए। इससे दुकान का कांच का गेट चकनाचूर हो गया। इस अफरा-तफरी में स्टोर संचालक वेदभूषण गर्ग भी घायल हो गए। उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे परिवार और स्थानीय लोग परेशान हैं।
लोगों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
वेदभूषण गर्ग के परिजनों ने जिला प्रशासन से सिरसा को आवारा पशुओं से मुक्त करने की अपील की है। उनके भतीजे मनोज कुमार और पड़ोसी जीवन कुमार ने बताया कि इस घटना में स्कूटी और दुकान का काफी नुकसान हुआ है। वे दोनों ही रोज़ाना आवारा पशुओं के बाजार में जमावड़े से परेशान हैं। उनका कहना है कि शायद प्रशासन तब तक कोई कदम नहीं उठाएगा, जब तक एक बड़ा हादसा नहीं हो जाता, जिसमें किसी की जान न जाए।
कैटल फ्री अभियान पर उठे सवाल
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन ने ‘कैटल फ्री सिरसा’ अभियान के तहत केवल दावे किए हैं, लेकिन जमीन पर इसका कोई प्रभावी परिणाम नहीं दिख रहा है। लोगों ने यह भी मांग की है कि प्रशासन इन आवारा पशुओं को पकड़कर नंदी शाला में भेजे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।