अंबाला,26 फरवरी। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। हाल ही में कोर्ट द्वारा 1984 के सिख दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने के बाद, विज ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कई अहम बयान दिए।
1984 सिख दंगों पर अनिल विज की प्रतिक्रिया
हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय ने सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगों में अपनी भूमिका के लिए दोषी पाया और उन्हें उम्र भर की सजा सुनाई। इस फैसले पर अनिल विज ने कहा कि इस फैसले से पहले तक, 1984 के दंगों में सिख समुदाय के साथ हुए भयावह कत्लेआम और उन दंगों के आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। विज ने यह भी याद दिलाया कि तब के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन घटनाओं को लेकर यह बयान दिया था कि “जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है,” जिससे यह समझा जा सकता था कि उन दंगों के पीछे एक तरह से सरकारी सरपरस्ती थी।
विज ने यह भी कहा कि “कांग्रेस सरकार के दौरान हुए इन दंगों में कई परिवार बर्बाद हो गए और आरोपी वर्षों तक बचते रहे। हालांकि, अब बीजेपी सरकार के प्रयासों से इन आरोपियों को न्याय मिला है।” उन्होंने कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि सजा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती, लेकिन दंगों के दोषियों को फांसी मिलनी चाहिए थी।
‘आप’ पर निशाना
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से अंबेडकर की तस्वीर हटा दी है, जिससे उनका अपमान हुआ है। इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आप नेता अब बुझे हुए चिराग बन चुके हैं। ये लोग बिना मतलब के मुद्दे उठाकर फड़फड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इनका दिया जल सके। लेकिन उनके दिए में तेल खत्म हो चुका है।”
कांग्रेस पर हमला
हरियाणा में चल रहे नगर निगम चुनावों के संदर्भ में भी अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारने में विफल रही है और अगर कहीं उम्मीदवार खड़े किए भी हैं तो वहां पर चुनाव प्रचार का कोई दमखम नहीं दिख रहा। विज ने यह भी कहा कि “नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस सहित सभी राष्ट्रीय और प्रादेशिक पार्टियाँ भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई हैं।” उन्होंने यह बयान भी दिया कि अब जनता ने ठान लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को नगर पालिका चुनावों में जिताना है, ताकि विकास बिना किसी रुकावट के हो सके।