रोहतक, 26 फरवरी : देश की बेटियां चाहे कितनी भी ऊँचाइयाँ छू लें, लेकिन आज भी उन्हें कई सामाजिक कुरीतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है, जहां अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर और अर्जुन अवार्डी स्वीटी बूरा ने अपने पति और अर्जुन अवार्डी पहलवान दीपक हुड्डा पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है। स्वीटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अदालत में तलाक व गुजारा भत्ता के लिए याचिका दायर की है।
स्वीटी का आरोप: पति और ससुराल वाले बना रहे दबाव
स्वीटी बूरा का कहना है कि 7 जुलाई 2022 को उनकी शादी रोहतक निवासी दीपक हुड्डा से हुई थी। शादी में उनके माता-पिता ने लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन इसके बावजूद दीपक और उनके परिवार वाले उनसे फार्च्यूनर गाड़ी की मांग कर रहे थे। स्वीटी का आरोप है कि उन पर खेल छोड़ने का दबाव भी बनाया जा रहा था।
दीपक हुड्डा का पलटवार, पत्नी पर लगाए कई आरोप
इस विवाद में पहलवान दीपक हुड्डा ने भी अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रोहतक पुलिस को शिकायत देकर कहा कि स्वीटी ने उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। दीपक का दावा है कि हिसार में खरीदा गया एक प्लॉट जालसाजी से उनके और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर्ड करा दिया गया।
ससुराल वालों पर भी लगाए आरोप
दीपक हुड्डा ने आरोप लगाया कि उनके ससुर उन्हें ब्याज पर पैसे देने के नाम पर ठगते रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें 25 लाख रुपये ब्याज पर देने का वादा किया गया था, लेकिन वह रकम उन्हें कभी नहीं मिली।