सोनीपत,24 फरवरी : हरियाणा के सोनीपत जिले में गन्नौर स्थित रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक प्लास्टिक-प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जबकि एक हिस्से में अब भी आग सुलग रही है। आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई।
फायर ब्रिगेड पर लापरवाही का आरोप
फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि आग लगने के बाद गन्नौर समेत आसपास के कई इलाकों की फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन इसे फेक कॉल समझकर उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। करीब 45 मिनट बाद पहली फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, जिससे आग और अधिक फैल गई।
केमिकल से भड़क रही आग
फैक्ट्री में प्रिंटिंग कार्य के लिए रखे गए केमिकल के कारण आग तेजी से भड़कती रही। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 6 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हैं। फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच
बड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी ने कूड़े में आग लगाई थी, जो धीरे-धीरे फैलते हुए फैक्ट्री तक पहुंच गई और भयानक रूप ले लिया। हालांकि, असल कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा।