चंडीगढ़, 24 फरवरी 2025: पंजाब विधानसभा का 16वीं विधानसभा का 7वां सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत में दिवंगत नेताओं और व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी सहित अन्य दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी।
सत्र के पहले दिन विभिन्न विभागों की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। विधानसभा का यह सत्र बजट सत्र से पहले हो रहा है, इसलिए इस दौरान हंगामे की संभावना जताई जा रही है। विपक्षी दल कानून-व्यवस्था, मादक पदार्थों की लत और विदेशों में युवाओं के निर्वासन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं।
इस सत्र में पांच नए मंत्री पहली बार विधानसभा में शामिल होंगे, जिनमें बरिंदर कुमार गोयल, हरदीप सिंह मुंडिया, तरुणप्रीत सिंह सौंद, डॉ. रवजोत सिंह और महिंदर सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा इस सत्र में पहली बार आप अध्यक्ष के तौर पर भी सदन में उपस्थित होंगे।
आज के सत्र में कई महत्वपूर्ण रिपोर्टें पेश की जाएंगी, जिनमें पंजाब मानवाधिकार आयोग और बिजली विनियामक आयोग की वार्षिक रिपोर्ट शामिल हैं। विपक्ष दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार को लेकर भी सरकार को घेर सकता है।