प्रयागराज महाकुंभ 2025 का सोमवार, 24 फरवरी को 43वां दिन है, और महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को इसका समापन होगा। अब तक 62.06 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है, और सोमवार को भी संगम आने-जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ है। शहर के बाहर पार्किंग में वाहनों को रोका जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है।
महाकुंभ के दौरान संगम में सोमवार सुबह 8 बजे तक 35.31 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। रविवार को 1 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस दिन 15,000 से ज्यादा सफाईकर्मी संगम और मेला क्षेत्र की सफाई करेंगे, जिससे एक नया रिकॉर्ड बनेगा।
महाशिवरात्रि के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है। सीएम के निर्देश पर स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं बढ़ाई गई हैं, ICU बेड की संख्या 52 से बढ़ाकर 147 कर दी गई है।
महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ के कारण प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है, और इसे अब 9 मार्च को कराया जाएगा। रेलवे ने भी श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग एरिया तैयार किया है, ताकि भगदड़ जैसी घटनाओं से बचा जा सके।