पंचकूला, 23 फरवरी। पंचकूला के शिमला हाईवे पर बिटना के नजदीक एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 नौजवानों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक वरना कार (नंबर HR 26EK 0057) जो शिमला से पंचकूला आ रही थी, एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतकों के शवों को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला आज, जानें संभावित प्लेइंग XI और फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
हादसे में मृतकों की पहचान वैभव यादव (16 वर्ष), अध्यान बंसल (17 वर्ष), और मोहमद अड़ीद (18 वर्ष) के रूप में हुई है। वैभव यादव पंचकूला के स्वस्तिक विहार मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, अध्यान बंसल सेक्टर 20 पंचकूला, और मोहमद अड़ीद मोहाली के टाऊन मोहाली अजीत नगर के निवासी थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए और शवों को बाहर निकालने में काफी मुश्किलें आईं। पुलिस और एम्बुलेंस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को निकालने का काम पूरा किया।