Sunday , 23 February 2025

जम्मू से कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 16 यात्री घायल

जम्मू कश्मीर,23 फरवरी। जम्मू-कश्मीर में शनिवार देर रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जम्मू से कटरा जा रही तीर्थयात्रियों से भरी एक बस मांडा इलाके के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

 

कैसे हुआ हादसा : यह हादसा जम्मू के रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत मांडा में हुआ, जब बस मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस फ्लिक्स कंपनी की थी, जो दिल्ली से कटरा (वैष्णो देवी) जा रही थी। अचानक बस का संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बस में कुल 16 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन ड्राइवर को नहीं बचाया जा सका।

 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “कटरा से तीर्थयात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही बस मांडा में दुर्घटनाग्रस्त होने से बेहद दुखी हूं। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले बस चालक के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। शुक्र है कि सभी घायल यात्री सुरक्षित हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

 

सीएम ने बचाव टीमों और प्रशासन के त्वरित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है और राहत कार्यों पर नजर रख रही है।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन में आईं मुश्किलें अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन जवानों ने पूरी मुस्तैदी से ऑपरेशन जारी रखा। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायल यात्री खतरे से बाहर हैं और उनका उचित इलाज किया जा रहा है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *