सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद 25 जनवरी को फिल्म पद्मावत रिलीज की गई, जोकि हरियाणा में 9 जिलों के 33 सिनेमा हॉल में आज प्रदर्शित हुई । पुलिस के पुख्ता प्रबंधों के चलते जिन शहरों के सिनेमाघरों में ये फिल्म दिखाई गई, वहां किसी तरह की अप्रिय घटना की सुचना नहीं मिली है। डीजीपी बीएस संधू ने पत्रकारवार्ता के दौरान ये जानकारी पत्रकारों को दी।
इस दौरान डीजीपी ने सिनेमाघरों के मालिकों को हौसला दिया और कहा कि अगर कोई सिनेमा मालिक फिल्म दिखना चाहता है तो वो फिल्म दिख सकता है उन्हें पूरी पुलिस सुरक्षा दी जाएगी। वहीँ उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की, जो भी सिनेमा मालिक फिल्म को दिखा रहा है उन सभी सिनेमा हॉल के मालिकों को प्रोटेक्शन दी गई है।
वहीं डीजीपी ने पत्रकारों से बात करते हुए ये भी बताया कि सुरक्षा और स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आज जब सूरजपाल अम्मू एम जी रोड पर जाना चाहते थे ,पर उन्हें वहां जाने से रोका गया है और उन्हें उनके घर में बंद रखा गया है.