चंडीगढ़, 21 फरवरी: खेल जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले हरियाणा के पैरा एथलीटों ने चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की अध्यक्ष एवं हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने इस शानदार उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पैरा एथलीटों ने यह सिद्ध कर दिया कि हौसले और जज्बे के आगे कोई भी शारीरिक बाधा टिक नहीं सकती। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार भी खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है, जिससे वे अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
हरियाणा के एथलीटों का दमदार प्रदर्शन
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा की 172 सदस्यीय टीम ने भाग लिया, जिनमें से 113 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर प्रदेश को चैंपियनशिप ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हरियाणा की टीम ने कुल 53 स्वर्ण, 31 रजत और 29 कांस्य पदक अपने नाम किए।
इस प्रतियोगिता में पुरुष एथलीटों ने 66 पदक, जबकि महिला एथलीटों ने 37 पदक जीते।
पैरा ओलिंपियन अर्जुन अवार्डी नवदीप – जेवलीन थ्रो (स्वर्ण पदक)
अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एकता भ्याण, धर्मबीर, रिंकू, अंकुर धामा, टेकचंद, करमज्योति, सुमित, सुमन, मोनू घनघस, प्रीति, उषा, कंचन लखानी – विभिन्न स्पर्धाओं में पदक विजेता
चैंपियनशिप का आयोजन एवं भागीदारी
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तमिलनाडु पैरालिंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया। इसमें 25 राज्यों से कुल 1350 पैरा एथलीटों ने भाग लिया।
टीम के साथ महासचिव ज्योति छाबड़ा, उप-प्रधान सत्यप्रकाश सांगवान, टीम इंचार्ज अमित कुमार, टीम मैनेजर सुरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, योगेंद्र कुमार, फिजियो डॉक्टर रमेश एवं सोनिया, कोच जतिन भाटी, और एस्कॉर्ट संजय उपस्थित रहे।
हरियाणा के पैरा एथलीटों की इस बड़ी उपलब्धि पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के संस्थापक, ध्यानचंद अवार्ड प्राप्त गिरिराज सिंह ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हरियाणा की इस ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया कि प्रदेश के पैरा एथलीट न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ने में सक्षम हैं।