चंडीगढ़,21 फरवरी 2025: हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। बुधवार रात, दोनों नेताओं का काफिला करीब 15 मिनट तक चंडीगढ़ की सड़क पर खड़ा रहा, जब उनके काफिले के रास्ते में रुकावट आई। यह वही इलाका है जहां कुछ समय पहले पानीपत से बीजेपी विधायक प्रमोद विज की गाड़ी को बदमाशों ने आग लगा दी थी।
जानकारी के अनुसार, सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ में हरियाणा मुख्यमंत्री के सरकारी आवास संत कबीर कुटीर गए थे। रात करीब 11 बजे, खट्टर को हरियाणा निवास लौटना था और सीएम सैनी उन्हें छोड़ने के लिए साथ गए थे। इस दौरान उनका काफिला जब नॉर्थ रूट से हरियाणा निवास की ओर बढ़ा, तो पंजाब भवन के सामने गेट बंद था। गेट की चाबी पंजाब भवन के गार्ड के पास होती है, लेकिन उस वक्त गार्ड वहां मौजूद नहीं था, जिससे काफिला लगभग 15 मिनट तक वहीं खड़ा रहा।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने काफिले को कवर किया, और बाद में गार्ड को ढूंढकर गेट खुलवाया गया। इसके बाद काफिला हरियाणा निवास की ओर रवाना हुआ। यह घटना उस संवेदनशील क्षेत्र में हुई जहां सीएम हाउस, सचिवालय, विधानसभा और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट स्थित हैं।
इस घटना के बाद चंडीगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची, और सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस ने पहले से रूट क्लियर क्यों नहीं करवाया। हरियाणा सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है, और अधिकारियों ने गड़बड़ी की गंभीरता से जांच की बात कही है।