फिल्म पद्मावत के विरोधियों द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद फिल्म के रिलीजिंग के बावजूद अम्बाला के सिनेमाघरों में सनाटा छाया रहा। अम्बाला में किसी सिनेमा संचालक ने भी फिल्म को प्रदर्शित नहीं किया। जबकि सभी सिनेमा घरों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा देखने को मिला। वहीँ फिल्म देखने की आस में आए लोगों को निराश होकर ही वापिस लौटना पड़ा।
वहीँ इस बारे में थियेटर संचालकों का कहना हैं ,कि पुलिस ने भले ही सुरक्षा प्रबंध करने का दावा किया हो परन्तु ऐसे ही दावों और मुस्तैदी का खामियाजा वह जोधा – अकबर फ़िल्म की रिलीज के वक्त भी भुगत चुके है। खेल बिगड़ जाने के बाद पुलिस की कार्यशैली बयानबाज़ी और उपद्रवियों की पहचान तक ही सिमट कर रह जाती है इसलिए अब की बार वे कोई भी रिस्क नही लेना चाहता।