Saturday , 22 February 2025
हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री, अनिल विज ने दी बधाई

हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की मुख्यमंत्री, अनिल विज ने दी बधाई

चंडीगढ़, 20 फरवरी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि यह हरियाणा के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 27 वर्षों से विपक्ष की सरकार के कारण विकास कार्य बाधित थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य किया जाएगा।
अनिल विज ने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है, और उसे उसी स्तर का रुतबा मिलना चाहिए। अब रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट टीम के नेतृत्व में दिल्ली को विकास के मामले में अव्वल बनाया जाएगा।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले भी हरियाणा की बेटी सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।
बीजेपी के विस्तार पर विज का बयान
अनिल विज ने देश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बढ़ते प्रभाव पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और विकास कार्यों के चलते देश के लगभग सभी हिस्सों में बीजेपी की सरकारें बन चुकी हैं। उन्होंने कहा, “अगर आप नक्शा देखेंगे तो सारा भगवा नजर आएगा। कुछ जगहों पर काले धब्बे हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में वे भी मिट जाएंगे और वहां भी बीजेपी की सरकार बनेगी।”
कांग्रेस पर हमला
कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले ही हार मान लेती है और रोना शुरू कर देती है। उन्होंने कहा, “नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिलने जा रही है, इसलिए वे अभी से हार की भूमिका बना रहे हैं।”
यूएसए से डिपोर्ट हुए लोगों के लिए पंजाब सरकार की नीति पर प्रतिक्रिया
पंजाब सरकार द्वारा अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए नई नीति लाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने इसे सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने कहा, “भारतीय ही भारतीयों के सुख-दुख में खड़े होते हैं, ऐसे में यह एक अच्छी पहल है।”
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके विभाग का इससे कोई संबंध नहीं है, लेकिन अगर उनके विभाग से बसों की जरूरत होगी, तो वे बेहतरीन बसें भेजेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं कि यदि जरूरत पड़े तो फूड पैकेट्स भी भेजे जाएं ताकि लौटने वाले लोगों को भूखे-प्यासे रहने की स्थिति न झेलनी पड़े।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *