भारत में आज पद्मावत फिल्म काफी समय से चल रहे विरोध के बाद रिलीज हुई। वहीँ फिल्म की रिलीजिंग से नाखुश लोगों का विरोध अब भी जारी है। इसी के चलते आज जिला जींद मुख्यालय पर फिल्म से नाखुश लोगों द्वारा विरोध प्रर्दशन किया गया। प्रर्दशनकारियों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फिल्म पद्दमावत को दिखाया गया तो इसका जिम्मेवार जिला प्रशासन के साथ-साथ सिनेमा मालिक भी होगा। फिल्म के विरोध में “जयति जयति हिंदू महान संगठन” के कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैड रोक्स सिनेमा पहुंचे और तहसीलदार जींद को अपना ज्ञापन सौंपा। उप पुलिस अधिक्षक जींद रामभज ने बताया कि पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए है और किसी भी सुरत में दगां नही होने दिया जाएगा। यदि कोई असमाजिक तत्व गलत करेगा तो कानून अपना काम करेगा।
वहीँ फिल्म को दिखाए जाने को लेकर सिनेमाघर के कार्यकर्ता ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फिल्म सिनेमाघर में दिखाई जाएगी या नहीं।