Sunday , 6 April 2025

दर्शक कम होने की वजह से हुआ रद्द, दूसरे शो में जुटी दर्शकों की भीड़

फिल्म पदमावत को लेकर पूरे देशभर मे मचे घमासान के बीच अब जिले के एकमात्र सिनेमाघर रिट्ज में फिल्म को दिखया जाएगा, किसी तरह के विरोध की अंदेशा होने के चलते पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है।  सुबह से ही सिनेमाघर के बाहर पुलिस कर्मचारी तैनात हैं और वही सुरक्षा के मद्देनजर फायर बिग्रेड की गाड़ी का भी प्रबन्ध किया गया है। फिल्म को लेकर काफी समय से चल रहे विवाद को देखते हुए खुद तहसीलदार नवदीप नैन इसकी कमान संभाले हुए मौके पर देखे गए। वहीँ फिल्म देखने आए एक दर्शक(सतीश नैन) ने बताया कि यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध है, पर दर्शक कम होने के कारण फिल्म का पहला शो कैंसल कर दिया है , दूसरा शो चलाया जाएगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *