Saturday , 22 February 2025

पंचकूला पुलिस ने स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 12 घटनाओं का खुलासा

पंचकूला,18 फरवरी – पंचकूला पुलिस ने शहर में हो रही स्नैचिंग की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्नैचिंग गैंग के 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर शहर के विभिन्न सेक्टरों में 12 स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।

 

स्नैचिंग गैंग की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ चेचली (मास्टरमाइंड), अंकित, और आकाश के रूप में हुई है। इनकी उम्र करीब 21 से 22 साल है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।

 

स्नैचिंग की घटनाएं

इन आरोपियों ने जनवरी और फरवरी 2025 में पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों, जैसे सेक्टर-17, सेक्टर-9, सेक्टर-15, सेक्टर-7, सेक्टर-10, और सेक्टर-11 में मोबाइल, पर्स, ज्वैलरी, और कैश लूटे थे। इन अपराधों को अंजाम देते समय आरोपी बाइक पर सवार होते थे और अपना मोटरसाइकिल नंबर प्लेट ढककर या बदलकर स्नैचिंग करते थे।

 

नशे की लत के कारण हुईं वारदातें

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नशे की लत को पूरा करने के लिए स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे।

 

पुलिस कार्रवाई और रिमांड

पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य द्वारा गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों को 17 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया। आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, और इस दौरान उनसे स्नैचिंग की गई वस्तुएं बरामद की जाएंगी।

 

पुलिस ने आरोपियों से 2 स्पलैंडर बाइक भी बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल वे स्नैचिंग के लिए करते थे। इस गैंग के खिलाफ पंचकूला के विभिन्न थानों में मामला दर्ज किया गया है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *