फरीदकोट 18 फरवरी :पंजाब के फरीदकोट जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोटकपूरा रोड पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार बस ट्रक से टकराई और नाले में गिर गई। बस में यात्री सवार थे, और हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
घटना के अनुसार, बस कोटकपूरा से फरीदकोट आ रही थी। जब बस सेमनाला के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए सेमनाला में गिर गई। हादसे के समय बस की गति काफी तेज थी, और इस वजह से यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद बस में सवार लोग बुरी तरह से फंसे हुए थे।
घटनास्थल पर पहुंची एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि बचाव कर्मियों ने 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। घायलों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मारे गए पांच लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।