Saturday , 22 February 2025
अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा अमेरिका से निर्वासित भारतीयों का दूसरा जत्था, पंजाब से सबसे ज्यादा 65 लोग शामिल

अमेरिका से 112 निर्वासित भारतीयों के साथ अमृतसर पहुंचा तीसरा विमान

अमृतसर, 17 फरवरी: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के तहत रविवार रात एक विशेष अमेरिकी सैन्य विमान 112 निर्वासित भारतीयों को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। यह ट्रंप प्रशासन द्वारा भेजी गई ऐसी तीसरी उड़ान है, जिसमें अवैध रूप से प्रवास कर रहे भारतीय नागरिकों को वापस भेजा गया है।

 

अमेरिका में बढ़ती सख्ती

अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। हाल के वर्षों में कई भारतीय नागरिकों ने रोजगार और बेहतर जीवन की तलाश में गैर-कानूनी तरीके अपनाकर अमेरिका में प्रवेश किया था। हालांकि, कड़े आव्रजन नियमों और अधिकारियों द्वारा बढ़ाई गई जांच के चलते ऐसे कई प्रवासियों को हिरासत में लिया गया और अब उन्हें वापस भारत भेजा जा रहा है।

 

अमृतसर हवाई अड्डे पर हलचल

112 निर्वासित भारतीयों को लेकर जब यह विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, तो वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। हवाई अड्डे पर इमीग्रेशन और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौजूद थीं, जिन्होंने इन लोगों की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं।

 

पहले भी लौटाए जा चुके हैं भारतीय

यह तीसरी बार है जब अमेरिका से इस तरह का निर्वासन हुआ है। इससे पहले दो और उड़ानों में सैकड़ों भारतीयों को देश वापस भेजा गया था। अधिकारियों के अनुसार, अमेरिका से और भी भारतीयों को जल्द वापस भेजा जा सकता है।

 

परिवारों की चिंता बढ़ी

इस फैसले से उन परिवारों में चिंता बढ़ गई है, जिनके सदस्य अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं। कई परिवारों ने सरकार से अपील की है कि वे इन नागरिकों को पुनर्वास के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करें।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *