Saturday , 19 April 2025

अमेरिका से डिपोर्ट हुआ पिहोवा वासी आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो मामले में था फरार

पिहोवा, 16 फरवरी – अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटे पिहोवा निवासी साहिल वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 2022 से पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार था और उसे भगोड़ा (PO) घोषित किया गया था। अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरते ही थाना शहर पिहोवा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

क्या है पूरा मामला?

अप्रैल 2022 में पिहोवा की एक नाबालिग लड़की ने साहिल वर्मा के खिलाफ छेड़खानी, रास्ता रोकने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। लेकिन केस दर्ज होने के कुछ दिनों बाद ही साहिल फरार हो गया था।

जांच में पता चला कि आरोपी ने 38 लाख रुपये एजेंट को देकर अवैध तरीके से विदेश भागने की योजना बनाई थी। वह पहले इटली पहुंचा और फिर वहां से ‘डोंकी’ के जरिए अमेरिका बॉर्डर पार किया। करीब दो साल अमेरिका में रहने के बाद उसे वहां से डिपोर्ट कर दिया गया।

एयरपोर्ट पर ऐसे हुई गिरफ्तारी

14-15 फरवरी की रात को अमेरिका का सैन्य विमान अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर अमेरिका पहुंचे भारतीयों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा। इसी विमान में साहिल वर्मा भी सवार था। पुलिस को पहले से ही उसके आने की जानकारी मिल चुकी थी, इसलिए SHO जानपाल सिंह की अगुवाई में टीम ने एयरपोर्ट पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

साहिल के परिवार का बैकग्राउंड

साहिल के पिता की पिहोवा में एक सुनार की दुकान है, जबकि उसका भाई अमेरिका में ही सेटल है। बताया जा रहा है कि साहिल ने भाई के कहने पर ही इटली होते हुए अमेरिका जाने का प्लान बनाया था। वह दिल्ली, कोलकाता और सर्बिया के रास्ते इटली पहुंचा था और दिसंबर 2024 में अमेरिका बॉर्डर पार किया था।

पुलिस कर सकती है और गिरफ्तारियां

SHO जानपाल सिंह ने बताया कि साहिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने उसे फरार होने और अवैध तरीके से विदेश पहुंचने में मदद की। साहिल वर्मा का नाम 4-5 फरवरी को अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए भारतीयों की लिस्ट में था, लेकिन तब उसके परिवार वालों ने उसकी भारत वापसी से इनकार कर दिया था।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *