अंबाला,16 फरवरी 2025: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “यह एक अत्यंत दुखद घटना है, और सरकार इस मामले की गहन जांच कराएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
पंजाब के NRI मंत्री धालीवाल के बयान पर विज की प्रतिक्रिया
इस हादसे के बाद, पंजाब के NRI मंत्री धालीवाल ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “जो लोग अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटे हैं, उनके लिए सरकार को बेहतर बसों की व्यवस्था करनी चाहिए थी।” इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा, “मैं इस बारे में कुछ भी नहीं जानता। यह जानकारी मेरी जानकारी में नहीं आई है, लेकिन मैं अपने विभाग से इस विषय में जानकारी प्राप्त करूंगा।”
अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों पर विज का बयान
अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए भारतीयों के बारे में पूछे जाने पर अनिल विज ने कहा, “हर देश की अपनी नीतियां होती हैं। यह किसी भी देश का अधिकार है कि वह यह तय करे कि वह गैरकानूनी तरीके से आए लोगों को स्वीकार करेगा या नहीं।”
हरियाणा निकाय चुनाव पर विज का बयान
हरियाणा के निकाय चुनावों को लेकर अनिल विज ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मजबूत चुनावी प्रदर्शन की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, “बीजेपी किसी भी पार्टी से मुकाबला नहीं करेगी। चाहे उम्मीदवार सिंबल के साथ हो या बिना सिंबल के, बीजेपी की जीत निश्चित है। कांग्रेस के पास कोई संगठन नहीं है। वे अभी तक अपना विधायक दल का नेता तक नहीं चुन पाए हैं। कांग्रेस को इस बार जीरो बटा जीरो सीटें मिलेंगी। बीजेपी निकाय चुनावों में भी शानदार जीत हासिल करेगी।”