चंडीगढ़,14,फरवरी 2025 | न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसानों का आंदोलन जारी है। बुधवार, 14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों और केंद्र सरकार के बीच 5वें दौर की वार्ता होगी। इस बैठक में 28 किसान नेता शामिल होंगे, जिनमें संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के सरवन पंधेर प्रमुख हैं।
डल्लेवाल एम्बुलेंस में पहुंचे चंडीगढ़
खनौरी बॉर्डर पर 81 दिनों से आमरण अनशन कर रहे जगजीत डल्लेवाल एम्बुलेंस में चंडीगढ़ पहुंचे हैं। उनकी बिगड़ती सेहत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें एम्बुलेंस से ही सफर करने की सलाह दी।
सरकार की तरफ से ये नेता होंगे शामिल
बैठक में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और पंजाब सरकार की ओर से कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां शामिल होंगे। यह बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित मगसीपा ऑफिस में शाम 5 बजे शुरू होगी।
पंधेर की चेतावनी – हल नहीं निकला तो दिल्ली कूच
किसान नेता सरवन पंधेर ने चेतावनी दी है कि अगर वार्ता में कोई ठोस हल नहीं निकला, तो आंदोलनकारी दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं, लेकिन अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
81 दिन से जारी आंदोलन
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान बीते 81 दिनों से डटे हुए हैं। उनकी प्रमुख मांगों में फसलों के लिए कानूनी रूप से MSP की गारंटी, कर्जमाफी और अन्य कृषि सुधार शामिल हैं। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
अब देखना होगा कि इस 5वीं वार्ता से कोई समाधान निकलता है या किसानों को एक बार फिर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।