चंडीगढ़, 13 फरवरी – हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने गुरुग्राम के सेक्टर-107 में 220 केवी सबस्टेशन के 33 केवी जीआईएस (गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन) में आग लगने की घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल), हिसार के मुख्य अभियंता अनिल कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की। उनकी अनुशंसा पर मुख्य अभियंता को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उनका मुख्यालय पंचकूला निर्धारित किया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 9 फरवरी, 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर-107 स्थित 220 केवी सबस्टेशन में 33 केवी जीआईएस में आग लग गई थी, जिससे गुरुग्राम की करीब 22 सोसाइटियों और अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। इस गंभीर घटना के बावजूद मुख्य अभियंता अनिल कुमार ने अपने उच्चाधिकारियों को समय पर सूचना नहीं दी, जिस पर श्री विज ने कड़ी आपत्ति जताई और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता और सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि बिजली आपूर्ति तंत्र की निगरानी और सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
इस घटना के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है, और अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति की तत्काल रिपोर्ट उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएं। राज्य सरकार इस मामले की विस्तृत जांच कराएगी ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।