फिल्म पद्मावत के विरोध में बीते दिन फिल्म से नाखुश लोगों ने अपना निरदई रुप दिखाते हुए बच्चों से भरी एक स्कूल बस को भी नहीं बक्शा और चलती बस पर पथरों से हमला कर दिया जिससे बच्चे काफी हद तक डर गए और घबरा कर रोने लगे और बचाव के लिए बस के फ्लोर पर बैठ गए गनीमत रही की जिस वक्त बस पर उपद्रववियों ने पथराव किया उस वक्त स्कूल की कुछ टीचर भी बस में बच्चों के साथ मौजूद थी ,जिन्होंने बच्चो को सुरक्षित किया। सोचने वाली बात ये है कि फिल्म से नाखुश राजपूत समाज और करनी सेना फिल्म पद्मावत का विरोध करने में लगी है ,कि वे हमारी माँ हैं। फिल्म के प्रति ये कैसा आक्रोश की नन्हे नंन्हे बच्चों पर भी उन्हें रहम नहीं आया। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों से भरी जिस बस पर पथराव हुआ वो गुरुग्राम के GD Goenka World School, की बस थी। स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों और टीचर के सुरक्षित होने के बारे में कहते हुए टीचर्स का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने स्थिति को काबू किया। वहीं इस घटना को देखते हुए आज गुरुग्राम के सभी स्कूल बंद किये गए हैं ,तो GD Goenka World School,के आस पास के कुछ स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक सप्ताह के लिए स्कूल में छूटी कर दी है।
वहीँ इस घटना पर रोष जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा ‘’बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए कोई भी कारण बड़ा नहीं हो सकता. घृणा और हिंसा कमजोरों का हथियार होता है. बीजेपी घृणा और हिंसा का उपयोग कर देश में आग लगा रही है.’’