जींद/ हरियाणा,12 फरवरी : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। जींद जिले के जुलाना स्थित कन्या गुरुकुल में पहुंचे हुड्डा ने राज्य के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा जारी किए गए नोटिस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा में सच बोलना ही अनुशासनहीनता माना जाता है। साथ ही, उन्होंने हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की।
“हरियाणा में बैलेट पेपर से क्यों नहीं हो सकते चुनाव?”
दीपेंद्र हुड्डा ने उत्तराखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वहां भाजपा सरकार में निकाय चुनाव बैलेट पेपर से हो सकते हैं, तो हरियाणा में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी करके चुनावों को प्रभावित करती है, इसलिए निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल जरूरी है।
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का बढ़ा वोट प्रतिशत
दिल्ली विधानसभा चुनावों पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि इस बार वहां आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला था, लेकिन कांग्रेस का मत प्रतिशत बढ़ा है, जो पार्टी के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
“सत्ता का अहंकार ठीक नहीं”
पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह के बयान का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है, बल्कि यह एक विचारधारा है। उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता का अहंकार किसी के लिए भी ठीक नहीं है।
“महज 22 हजार वोटों से बनी है भाजपा सरकार”
दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार के गठन पर सवाल उठाते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार सिर्फ 22 हजार वोटों के अंतर से बनी है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष कमजोर नहीं है और जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
हुड्डा के इस बयान के बाद हरियाणा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की उनकी मांग पर सरकार विचार करेगी।