Thursday , 17 April 2025

‘गब्बर’ के तेवर बरकरार! अनिल विज ने कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब, बीजेपी हाईकमान को भी सुना दिया

अंबाला,12 फरवरी : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पार्टी हाईकमान द्वारा भेजे गए कारण बताओ नोटिस का जवाब भेज दिया है। अपने बयानों के लिए मशहूर विज ने जवाब देने के बाद एक बार फिर दो टूक अंदाज में कहा कि “अगर पार्टी को किसी और सवाल का जवाब चाहिए, तो मैं देने के लिए तैयार हूं।”

 

दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधने के चलते पार्टी ने विज को कारण बताओ नोटिस भेजा था। लेकिन विज के मुताबिक, उन्हें इस नोटिस की जानकारी मीडिया से मिली थी, क्योंकि जब यह जारी हुआ, तब वह बेंगलुरु में थे।

 

‘ठंडे पानी से नहाकर जवाब लिखा’

विज ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं तीन दिन से बेंगलुरु में था, कल शाम ही लौटा। घर पहुंचने के बाद ठंडे पानी से नहाया, खाना खाया और फिर पार्टी को जवाब भेज दिया।” हालांकि, उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि जवाब में क्या लिखा है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में भी विज ने कहा था कि वह घर जाकर ठंडे पानी से नहाने के बाद ही जवाब लिखेंगे। अब उनका कहना है कि उन्होंने समय से पहले जवाब भेज दिया है, लेकिन वह इसे सार्वजनिक नहीं करेंगे। उन्होंने यह तक कहा कि “मैं अपने जवाब की कतरनें भी घर जाकर जला दूंगा।”

 

बीजेपी हाईकमान से सवाल

अनिल विज ने इस नोटिस के लीक होने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, **”यह नोटिस मेरे पास पहुंचने से पहले ही सार्वजनिक हो चुका था। मुझे इसके बारे में मीडिया से पता चला। पार्टी चाहे तो इसकी जांच करवा सकती है, ना चाहे तो उसकी मर्जी।”**

 

क्या था बीजेपी का नोटिस?

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की ओर से जारी नोटिस में कहा गया था कि विज ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक बयान दिए हैं, जो पार्टी की नीति और अनुशासन के खिलाफ हैं। नोटिस में विज से तीन दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया था।

 

विज के जवाब पर सस्पेंस बरकरार

अनिल विज के जवाब में क्या लिखा है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन उनके बयान से यह साफ है कि वह हाईकमान के फैसले से खुश नहीं हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा आलाकमान उनके जवाब से संतुष्ट होता है या नहीं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *