Sunday , 10 November 2024

सांसद दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक

अर्बन एस्टेट स्थित इनैलो जिला पार्टी कार्यालय में बुधवार को हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक 7 मार्च को दिल्ली के रामलीला ग्रांउड में एसवाईएल को लेकर होने वाली राज्य स्तरीय रैली के मद्देनजर की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल होने की बात कहते हुए , सभी को जिम्मेदारी सौंपी की 1 फरवरी से अपने-अपने गांव में सभी डोर टू डोर जाकर लोगों को इस रैली के लिए जागरूक करें। बुधवार को जींद पहुंचे इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा ,कि इनेलो 7 मार्च को एसवाईएल मुद्दे पर दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में बड़ा प्रदर्शन करेगी दुष्यंत चौटाला ने कहा, कि हरियाणा और केंद्र सरकार लाने के लिए गंभीर नहीं है दिल्ली में प्रदर्शन के लिए मजबूर हुई है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर 23 फरवरी से पहले केंद्र सरकार की तरफ से उनको बातचीत के लिए कोई नेता नहीं मिलता तो दिल्ली का घेराव किया जाएगा
हाल ही में भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा दिए गए बयान की अगर अभय चौटाला syl की लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो उनके रथ पर आ जाए ,इस पर प्रतिक्रिया देते हुए
कहा कि हुडा ही नहीं बल्कि पूरे विपक्ष को एकजुट होने के लिए आमंत्रित करते हैं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द होने के बाद उन्होंने मांग की कि हरियाणा में भी बीजेपी के 4 विधायक जो मुख्य संसदीय सचिव हैं उनके खिलाफ भी इतनी ही कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

सांसद चौटाला ने कहा कि जब भी इनैलो ने दिल्ली में जाकर कोई जनहितैषी या फिर किसान आंदोलन किया है,तभी दिल्ली सरकार का सिंहासन को हिलाने का काम किया है। आज प्रदेश के किसानों की सबसे बड़ी समस्या उनकी खेती के लिए प्रर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होना है। एक तरफ तो सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के दावे कर रही है। दूसरी तरफ किसानों की जीविका चलाने वाली खेती के लिए पानी दिलवाने के लिए कोई पर्यास नहीं कर रही। सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कहा कि वह इस रैली को कामयाब बनाने और दिल्ली सरकार का सिंहासन हिलाने के लिए प्रदेश भर के लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *