चंडीगढ़,11 फरवरी | हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने की।
निकाय चुनाव को लेकर दो दिनों में होगा फैसला
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने बताया कि निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा या समर्थित उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा, इस पर सभी नेताओं से राय ली गई है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
हरियाणा में नए सिरे से बनेगा इनेलो संगठन
अभय चौटाला ने घोषणा की कि पार्टी का नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा। इसके तहत पार्टी के दिग्गज नेताओं को चार-चार जिलों की जिम्मेदारी दी गई है, जहां वे पुराने साथियों से संपर्क कर उनकी राय लेंगे। इसके बाद जिलेवार बैठकों के जरिए संगठन को मजबूत किया जाएगा।
कांग्रेस की ईवीएम पर दोहरी नीति – अभय चौटाला
चुनावों में ईवीएम (EVM) के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए अभय चौटाला ने कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,
“जब कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीतकर सरकार बनाती है या हरियाणा लोकसभा चुनाव में 5 सीटें जीतती है, तब ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठता। लेकिन जब वह चुनाव हारती है, तो ईवीएम को दोषी ठहरा देती है।”
निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी इनेलो
निकाय चुनावों के मद्देनजर इनेलो पूरी तैयारी में जुट गई है। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि किन सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी और किन सीटों पर गठबंधन या समर्थन की रणनीति अपनाई जाएगी।