नई दिल्ली, 8 फरवरी: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस शानदार विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली अब “आप-दा” से मुक्त हो गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली की जनता ने शॉर्टकट राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है और अब विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की जीत हुई है।
“शॉर्टकट राजनीति का शॉर्ट-सर्किट हो गया” – पीएम मोदी
भाजपा मुख्यालय में हुए भव्य जश्न के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दिल्ली के लोगों ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट-सर्किट कर दिया है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली के असली मालिक दिल्ली के लोग ही हैं और जो लोग खुद को मालिक समझते थे, उनका घमंड चूर-चूर हो गया है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि “राजनीति में शॉर्टकट और झूठ के लिए कोई जगह नहीं है। दिल्ली के लोगों ने दिखा दिया कि उन्हें ठोस विकास और सुशासन चाहिए, न कि खोखले वादे।”
“कांग्रेस खुद डूबती है, साथियों को भी डुबोती है”
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन गई है। वह खुद तो डूबती ही है, अपने साथियों को भी डुबोती है।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि “दिल्ली में कांग्रेस पिछले छह चुनावों से अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।”
“NDA का मतलब – विकास और सुशासन की गारंटी”
पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की सफलता को रेखांकित करते हुए कहा कि “एनडीए का मतलब विकास और सुशासन की गारंटी है।” उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को जबरदस्त समर्थन दिया है क्योंकि भाजपा की नीतियां गरीबों, मध्यम वर्ग और युवाओं के हित में काम करती हैं।
“अराजकता, अहंकार और ‘आप-दा’ की हार”
दिल्ली चुनाव नतीजों पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज की जीत कोई साधारण जीत नहीं है, यह ऐतिहासिक जनादेश है। दिल्ली की जनता ने ‘आप-दा’ को बाहर निकाल दिया है। अब दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की सरकार होगी।” उन्होंने कहा कि यह नतीजे दिखाते हैं कि अराजकता, अहंकार और दिखावटी राजनीति की अब कोई जगह नहीं है।
“भाजपा की डबल इंजन सरकार पर देश को भरोसा”
पीएम मोदी ने इस जीत को देशभर में भाजपा की लोकप्रियता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता ने हमारी सेवा की प्रार्थना स्वीकार कर ली है। अब 21वीं सदी में जन्मे युवा पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि “लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा ने हरियाणा और महाराष्ट्र में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाए। अब दिल्ली में भी नया इतिहास रचा गया है। यह भाजपा की नीतियों, कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास की जीत है।”
दिल्ली भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल
भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में भव्य जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, लड्डू बांटे और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “मोदी है तो मुमकिन है” जैसे नारे लगाए।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, मातृशक्ति और युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं में इस जीत को लेकर जबरदस्त उत्साह है।