चंडीगढ़,08 फरवरी । दिल्ली चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, “यह मोदी जी की जीत है, मोदी जी को जय श्री राम।”
कांग्रेस पर कसा तंज
दिल्ली के चुनावी नतीजों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब नजर आ रहा है, और पार्टी का खाता तक खुलने की संभावना नहीं दिख रही। इस पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा, “दिल्ली के लोगों ने बहुत अच्छा फैसला दिया है। कांग्रेस अब इस देश में जीरो हो चुकी है।”
वेलेंटाइन डे नहीं, मनाएं राधा-कृष्ण दिवस
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने वेलेंटाइन डे को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “अगर प्यार को व्यक्त करना है तो सिर्फ वेलेंटाइन डे पर ही क्यों? राधा-कृष्ण का प्रेम पूरे विश्व में सबसे अलौकिक है। लोग जो गिफ्ट वेलेंटाइन डे पर बांटते हैं, उन्हें राधा-कृष्ण दिवस पर बांटना चाहिए।”
बिजली कर्मचारियों पर हमले पर सख्त रुख
हरियाणा के नारनौल में बिजली कर्मचारियों पर हुए हमले को लेकर भी अनिल विज ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। विज ने चेतावनी देते हुए कहा, “मेरे रहते मेरे कर्मचारियों को कोई कैसे नुकसान पहुंचा सकता है? उन्हें अनिल विज की प्रोटेक्शन है, उन पर कोई हमला नहीं कर सकता।”