अहमदाबाद,08 फरवरी। अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने दिवा जैमिन शाह के साथ अहमदाबाद में सादगी से भरे विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। इस खास मौके पर परिवार के करीबी सदस्य और कुछ विशेष मित्र ही शामिल हुए। शादी की तस्वीरें गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर साझा की, जिनमें उनकी खुशी और आशीर्वाद साफ झलक रहे थे।
गौतम अडानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह अहमदाबाद में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।” उन्होंने बताया कि यह एक निजी और छोटा समारोह था, इसलिए सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं किया जा सका।
इस शादी में कोई फिल्मी चकाचौंध या ग्लोबल हस्तियां नहीं थीं, जैसा कि कुछ अफवाहें उड़ी थीं। गौतम अडानी ने अपनी परवरिश को साधारण बताया और कहा कि वह चाहते थे कि यह शादी भी उसी सादगी के साथ हो, जैसे उनका जीवन रहा है। कुल मिलाकर, इस विवाह समारोह ने भारतीय संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों को पूरी तरह से दर्शाया।