Saturday , 22 February 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज, 6 फरवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी के साथ गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर अध्यात्म और सनातन परंपराओं के विराट समागम का अवलोकन भी किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

 

भारतीय संस्कृति में कुंभ का विशेष महत्व

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का सबसे बड़ा आयोजन है। उन्होंने कहा, “प्रयागराज में संगम स्नान का महत्व अपार है। हर सनातनी जीवन में एक बार महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगाना चाहता है। शास्त्रों में कहा गया है कि कुंभ में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।”

 

त्रिवेणी संगम की विशेषता का किया गुणगान

सैनी ने कहा कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम से पुण्य लाभ मिलता है। उन्होंने तीर्थराज प्रयागराज को दिव्य और अद्भुत बताया।

 

हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों के लिए की विशेष व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने बताया कि “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के तहत इस वर्ष महाकुंभ को भी शामिल किया गया है। योजना के तहत हर जिले से विशेष बसें प्रयागराज भेजी जा रही हैं, ताकि हरियाणा के बुजुर्ग महाकुंभ में संगम स्नान का पुण्य लाभ उठा सकें।

 

सनातन परंपराओं के संरक्षण पर जोर

मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बताते हुए कहा कि यह मेला भारत की सनातन परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सरकार सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

 

हरियाणा में भी धार्मिक आयोजनों को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि हरियाणा में भी धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों को और अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे श्रद्धालु आसानी से पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकें।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *