अंबाला, 06 फरवरी: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज, जिन्हें लोग “गब्बर” के नाम से भी जानते हैं, हमेशा अपनी सख्त और बेबाक टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहते हैं। इस बार उनका गुस्सा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फूटा है। यह विवाद तब हुआ जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ स्नान पर सवाल उठाए थे।
राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महाकुंभ में स्नान करने पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि पीएम को चुनावी दिन वहां नहीं जाना चाहिए था। इस पर अनिल विज ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, “भारत में पूरे साल कोई न कोई चुनाव होता रहता है, तो क्या मोदी जी धर्मिक अनुष्ठान नहीं कर सकते?”
“गब्बर” ने पूछा, क्या राहुल गांधी चुनाव वाले दिन अपने हाथ को घर रखते हैं?
अनिल विज ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए एक और सवाल दागा, “तुम्हारा चुनाव का निशान हाथ है, क्या तुम चुनाव वाले दिन अपने हाथ को घर रखकर आते हो?” इस कटाक्ष के साथ विज ने राहुल के बयान का कड़ा विरोध किया और उनकी आलोचना की।
एग्जिट पोल पर की भविष्यवाणी
विज यहीं नहीं रुके। उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर भी अपनी भविष्यवाणी जाहिर की। “गब्बर” ने कहा, “मैंने पहले दिन ही भविष्यवाणी कर दी थी कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीतेगी। हरियाणा में कोई नहीं कह रहा था कि बीजेपी जीतेगी, लेकिन मैंने पहले से कहा था कि बीजेपी ही जीतेगी।” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है। जिनको रोना है, वे रोते रहें।”
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अनिल विज ने साफ तौर पर बीजेपी की जीत का दावा किया है। मंगलवार को मतदान के बाद पीएम मोदी ने महाकुंभ में स्नान किया था, जिस पर राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे। अब इस मुद्दे पर अनिल विज ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है और दिल्ली चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत का विश्वास जताया है।