नई दिल्ली, 5 फरवरी 2025: पाकिस्तान के कराची स्थित गोलिमार श्मशान घाट में आठ वर्षों से रखी गई 400 हिंदू मृतकों की अस्थियां अब भारत पहुंच गई हैं। ये अस्थियां 3 फरवरी 2025 को वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत लाई गईं। पाकिस्तान के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामनाथ मिश्र महाराज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने यह कार्य संपन्न किया।
हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि मृत्यु के बाद अस्थियों का गंगा नदी में विसर्जन आत्मा की मुक्ति के लिए आवश्यक होता है। पाकिस्तान में रहने वाले कई हिंदू परिवारों की अंतिम इच्छा होती है कि उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित की जाएं, लेकिन वीजा संबंधी समस्याओं के कारण यह प्रक्रिया अक्सर विलंबित हो जाती है।
भारत में श्री देवोत्थान सेवा समिति ने इन अस्थियों का स्वागत किया। 4 से 21 फरवरी तक इन अस्थियों को दिल्ली के निगम बोध घाट पर रखा जाएगा, जहां श्रद्धालु श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 22 फरवरी को हरिद्वार के सीता घाट पर वैदिक रीति से इन अस्थियों का गंगा में विसर्जन किया जाएगा।
यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान से हिंदू अस्थियों को भारत लाया गया है, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती मिलती है।