चंडीगढ़, 04 फरवरी : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पहली बार कैबिनेट मंत्री अनिल विज की नाराजगी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनिल विज पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनसे कोई नाराजगी नहीं है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में वे एक साथ मौजूद थे और विभागीय मामलों पर चर्चा भी की गई।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अनिल विज को अपनी राय रखने का अधिकार है। वे हमें सचेत कर सकते हैं और यह उनकी भूमिका का हिस्सा है। अफसरों के मंत्रियों की बात न सुनने की अटकलों को खारिज करते हुए सैनी ने कहा कि सभी अधिकारी और विधायक अपनी जिम्मेदारियों का पालन कर रहे हैं।
BJP प्रभारी सतीश पूनिया पहुंचे चंडीगढ़, अनिल विज से मुलाकात
प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ लगातार पांच दिन से बयानबाजी कर रहे बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज को मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया चंडीगढ़ पहुंचे। विज ने कैबिनेट बैठक में भी आधे घंटे की देरी से शिरकत की। सरकार ने इस बैठक का एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें अनिल विज नजर नहीं आए।
बैठक के बाद अनिल विज ने कहा, “सतीश पूनिया आए थे, उनके साथ बातचीत हुई है। इस मुद्दे पर अब फुल स्टॉप लगाने की बात हुई है। फिलहाल मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा।”
हर जिले से कुंभ के लिए बस सेवा शुरू होगी
इस बीच, हरियाणा सरकार ने कुंभ मेले के लिए हर जिले से बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि यह सेवा कल से शुरू हो जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को कुंभ तक पहुंचने में सुविधा होगी।
भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना
वहीं, अनिल विज ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “हुड्डा साहब को अपनी ही पार्टी की स्थिति का अंदाजा नहीं है। वह बहुत बेचारगी में चले गए हैं।”
हरियाणा की राजनीति में अनिल विज की नाराजगी और भाजपा के भीतर उठापटक ने हलचल मचा दी थी। हालांकि, सतीश पूनिया की विज से मुलाकात के बाद विवाद सुलझता नजर आ रहा है। अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में पार्टी और सरकार के भीतर समीकरण कैसे बनते हैं।