चंडीगढ, 04 फरवरी। चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय में हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बजट सत्र की तारीखें तय की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, इस बार का बजट सत्र फरवरी के अंतिम और मार्च के पहले सप्ताह में दो चरणों में आयोजित किया जा सकता है।
अनिल विज की नाराजगी बरकरार
हरियाणा सरकार में बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज इस बैठक में करीब आधे घंटे की देरी से पहुंचे। दिलचस्प बात यह रही कि उनके आने से पहले ही सरकार ने बैठक का एक वीडियो जारी कर दिया, जिसमें विज नजर नहीं आए। विज की इस देरी को उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।
बता दें,कि अनिल विज पहले भी मुख्यमंत्री नायब सैनी को लेकर अपनी असहमति जता चुके हैं। विज ने सीएम के सरकारी हेलीकॉप्टर से दौरों और उनके समर्थकों द्वारा विरोधियों के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। कुछ समय पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी की फोटो पर ‘गद्दार’ का ठप्पा लगा हुआ था।
सियासी सरगर्मियां तेज
अनिल विज की नाराजगी हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा कर रही है। उनकी बयानबाजी और फैसले आने वाले समय में सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। अब देखना यह होगा कि हरियाणा सरकार उनकी शिकायतों को कितनी गंभीरता से लेती है और इस राजनीतिक उठापटक का आगे क्या असर पड़ता है।