हिसार,03 फरवरी – महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार अब भारतीय वायुसेना की गतिविधियों का केंद्र बनने जा रहा है। 4 से 7 फरवरी तक यहां लड़ाकू विमानों की ट्रेनिंग होगी, जिसे सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रितम कुमार लीड करेंगे। इस संबंध में सिरसा एयरफोर्स के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। प्रशासन ने तुरंत नगर निगम और पब्लिक हेल्थ विभाग को निर्देश जारी कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है।
तेजी से विकसित हो रहा हिसार एयरपोर्ट
हिसार एयरपोर्ट का विस्तार तेजी से हो रहा है। 503 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शंख के आकार का पैसेंजर टर्मिनल तैयार हो चुका है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और आधुनिक कैट-2 लाइटें भी स्थापित कर दी गई हैं। मार्च तक डीजीसीए से लाइसेंस मिलने की उम्मीद है, जिससे पांच राज्यों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो सकेंगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी संचालन
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) हिसार एयरपोर्ट का संचालन और रखरखाव करेगी। AAI ने इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी जारी कर दिया है और अपने अधिकारियों की तैनाती कर दी है। 10,000 फीट लंबा रनवे और 150 यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल हिसार एयरपोर्ट को एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाने की ओर अग्रसर कर रहा है।