Sunday , 6 April 2025

आरटीओ की लापरवाही पर भड़के विज, खुद की वाहनों की चेकिंग

अंबाला,03 फरवरी : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का सख्त रवैया एक बार फिर देखने को मिला, जब उन्होंने अंबाला-नारायणगढ़ रोड पर खुद उतरकर बड़े वाहनों की जांच की। विज ने सड़क पर खड़े होकर डंपरों की चेकिंग की और खामियां मिलने पर वाहन चालकों को थाने भेजने का आदेश दिया। इस दौरान आरटीओ (RTO) और डीएसपी को भी फटकार लगाई।

 

“आरटीओ ने नहीं सुनी, इसलिए खुद सड़क पर उतरना पड़ा” – अनिल विज

अनिल विज ने बताया कि जब वे राजस्थान दौरे पर गए थे, तब उन्होंने परिवहन विभाग को RTA नाका लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन आदेशों की अनदेखी की गई। विज ने कहा कि जब आरटीओ ने कार्रवाई नहीं की, तो उन्हें खुद सड़क पर उतरकर जांच करनी पड़ी।

 

मौके पर ड्राइवरों के मेडिकल जांच के आदेश

वाहनों की जांच के दौरान विज ने खुद इंचीटेप से वाहनों की ऊंचाई मापी और सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। इस दौरान एक ड्राइवर नशे में पाया गया, जिसे तुरंत मेडिकल के लिए भेजने का आदेश दिया गया। विज ने साफ किया कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

 

आरटीओ-डीएसपी को फटकार

जांच के दौरान अनिल विज ने आरटीओ और डीएसपी को लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी समय पर कार्रवाई करते, तो उन्हें खुद सड़क पर उतरने की जरूरत नहीं पड़ती।

 

“कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई”

परिवहन मंत्री ने साफ किया कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमने सभी वाहनों की जांच की, और जहां भी गड़बड़ियां मिलीं, वहां तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। नशे में गाड़ी चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

 

सख्त फैसलों के लिए पहचाने जाते हैं विज

अनिल विज अपनी सख्त कार्यशैली और बेबाक फैसलों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी वे कई मौकों पर खुद एक्शन मोड में नजर आ चुके हैं। अंबाला-नारायणगढ़ रोड पर उनका यह निरीक्षण परिवहन व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है और यह दिखाता है कि वे किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *